हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Server Management in Hindi (सर्वर मैनेजमेंट क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Server Management in Hindi – सर्वर मैनेजमेंट क्या है?
- सर्वर मैनेजमेंट एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा सर्वर को मॉनिटर और मेन्टेन किया जाता है.
- दूसरे शब्दों में कहें तो, “सर्वर मैनेजमेंट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा सर्वर पर निगरानी रखी जाती है और समय-समय पर सर्वर का रख-रखाव किया जाता है.”
- Server की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए server management का इस्तेमाल किया जाता है.
- सर्वर मैनेजमेंट के अंदर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, सुरक्षा, और बैकअप आदि सभी सेवायें शामिल रहती है.
सर्वर मैनेजमेंट के उद्देश्य – Goals of Server Management in Hindi
Server management के निम्नलिखित उद्देश्य होते हैं:-
1:- इसका उद्देश्य सर्वर के slowdown और downtime को कम करना होता है. (अर्थात् इसका उद्देश्य सर्वर को धीमा होने से बचाना और सर्वर बंद होने के समय को कम करना होता है.)
2:- सर्वर को हैकर या वायरस से सुरक्षित रखना.
3:- सर्वर को क्लाइंट की जरूरत के अनुसार scale करना.
सर्वर मैनेजमेंट के घटक – Components of Server Management in Hindi
Sever management के निम्नलिखित घटक होते हैं:-
1:- Hardware management (हार्डवेयर मैनेजमेंट)
सर्वर मैनेजमेंट को अच्छे ढंग से पूरा करने के लिए हमें हार्डवेयर को अच्छे से मैनेज करना पड़ता है. हार्डवेयर के अंदर बहुत सारीं डिवाइस आती हैं जैसे कि- CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट), RAM, हार्ड ड्राइव आदि.
2:- Software Management (सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट)
हार्डवेयर की तरह ही हमें अपने सर्वर में मौजूद सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से मॉनिटर और मेन्टेन करके रखना होता है. सॉफ्टवेर की नियमित रूप से देख भाल से सर्वर की परफॉरमेंस बेहतर होती है.
3:- Security (सुरक्षा)
सर्वर मैनेजमेंट का सबसे महत्वपूर्ण भाग security (सुरक्षा) होता है. इसमें सर्वर को हैकिंग और वायरस से सुरक्षित रखा जाता है. सुरक्षा के लिए इसमें एंटीवायरस सॉफ्टवेयर और फ़ायरवॉल का इस्तेमाल किया जाता है.
4:- Data Backup (डेटा बैकअप)
हमें हमेशा अपने सर्वर में मौजूद डेटा का बैकअप नियमित रूप से लेते रहना चाहिए. अगर किसी वजह से हमारे सर्वर को हैक कर लिया जाता है तो हम अपने बैकअप डेटा का इस्तेमाल कर सकें.
इन्हें भी पढ़ें:–
- सर्वर क्या है और इसके प्रकार
- वेब सर्वर क्या है?
Reference:- https://www.dnsstuff.com/server-management
निवेदन:- अगर आपके लिए Server Management in Hindi का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.