आज हम इस post में solar cells के बारें में विस्तारपूर्वक पढेंगे तथा इसके लाभ तथा हानियों के बारें में जानेंगे.
Solar cells in hindi (सोलर सेल क्या है?)
वे अर्धचालक युक्तियाँ (semiconductor device), जो सौर उर्जा को विधुत उर्जा में बदलती है, solar cells कहलाती है. इन्हें सौर प्रकाश वोल्टीय सेलें (solar photo voltic cells) भी कहते है.
सरल शब्दों में कहें तो solar cells का प्रयोग करके सूर्य की उर्जा को विधुत उर्जा में convert किया जाता है.
सबसे पहले solar cells को 1954 में बनाया गया था., जिनकी दक्षता (efficiency) केवल एक प्रतिशत (1%) ही थी, जो बहुत ही कम है. बाद में कृत्रिम उपग्रहों के लिए मांग बढ़ने के कारण, इनकी दक्षता बढ़ाने के प्रयास लगातार होते रहे और अंत में सफलता मिल ही गयी. आज इनके निर्माण में अर्धचालकों के use से इनकी दक्षता पहले की तुलना में काफी बढ़ गयी है.
सिलिकॉन, जेर्मेनियम, तथा गैलियम जैसे अर्धचालकों से निर्मित solar cells की दक्षता दस प्रतिशत से अठारह प्रतिशत (10% से 18%) तक होती है, परन्तु सेलेनियम द्वारा निर्मित, आधुनिक solar cells की दक्षता पच्चीस प्रतिशत (25%) तक होती है.
construction of solar cell in hindi (सोलर सेल की संरचना)
ऊपर दिए गये चित्र में solar cells की बनावट को दिखाया गया है. इसमें एक बहुत ही पतली सैण्डविच होती है, जो सिलिकॉन या गैलियम के n-type तथा p-type semiconductors की पतली परतो द्वारा बनाई जाती है. इसमें एक U-आकर (U-shape) की metal grid स्थापित की जाती है. सैंडविच का निचला lower end , एक धातु-आधार पर fix रहता है, जिसके साथ संयोजन के लिए एक strip लगी रहती है. इस semiconductor सैंडविच के उपरी भाग में anti-reflecting coating का लेप लगा रहता है.
advantage of solar cells in hindi (सोलर सेल्स के लाभ)
इसके लाभ निम्नलिखित है:-
- यह normal temperature पर सूर्य की किरणों को वैधुत उर्जा में बदल देता है.
- यह ध्वनि रहित (noise free) रहता है.
- इससे किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है.
- इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है.
- यह बहुत ही reliable system है.
- इसे electric grid से आसानी से जोड़ा जा सकता है.
- इसका जीवन काल बहुत ही लम्बा होता है. अर्थात् इनकी long life होती है.
- solar energy में कोई खर्चा नहीं होता है यह cost less है.
- इसके maintenance में बहुत ही कम खर्चा होता है.
इसे भी पढ़ें:- LED तथा LCD क्या है?
disadvantage of solar cells in hindi
इसकी कमियां निम्नलिखित है:-
- सौर उर्जा का उत्पादन रात में संभव नहीं है.
- सौर उर्जा का उत्पादन बारिश में नहीं किया जा सकता है.
- सोलर सेल्स की दक्षता बहुत ही कम होती है.
- सोलर सेल्स की कीमत बहुत अधिक होती है.
applications of solar cells in hindi (सोलर सेल्स के अनुप्रयोग)
solar cells का प्रयोग बहुत ही दूर क्षेत्रों (जहाँ बिजली नहीं होती है) में विधुत उर्जा उपलब्ध कराने में वरदान सिद्ध हुआ है. इसके महत्वपूर्ण अनुप्रयोग निम्नलिखित है:-
- battery को charge करने में.
- कृत्रिम उपग्रहों में
- अंतरिक्ष यानों में
- railway तथा road traffic signals के लिए
- दूरसंचार केन्द्रों में
- मौसमी अनुसंधानों में
- emergency light के रूप में
- road light
- street light
- calculators आदि.
निवेदन:- अगर ये पोस्ट आपके लिए helpful रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share करें.