URL क्या है? – What is URL in Hindi?

दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is URL in Hindi (यूआरएल क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा.

URL in Hindi – यूआरएल क्या है?

  • URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator (यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर) है। यह एक वेब एड्रेस होता है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट पर मौजूद सूचना या रिसोर्स का पता लगाने के लिए किया जाता है।
  • दुसरे शब्दों में कहें तो, “URL एक एड्रेस होता है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट में वेबसाइट या वेब पेज को एक्सेस करने के लिए किया जाता है।”
  • URL किसी वेबसाइट का एक यूनिक एड्रेस होता है. हम वेब ब्राउज़र में URL को टाइप करके किसी भी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं।
  • URL का अविष्कार सन् 1994 में टिम बर्नर्स ली (Tim Berners-Lee) ने किया था. इसलिए टिम बर्नर्स ली को URL का जनक भी कहा जाता है।
  • एक URL का उदाहरण है:- “”. अगर आपको यह वेबसाइट खोलनी है तो इसे ब्राउज़र में टाइप करना पड़ेगा।
  • इंटरनेट पर मौजूद प्रत्येक वेबसाइट का URL अलग-अलग होता है। किन्हीं दो वेबसाइट का URL एक जैसा नहीं हो सकता।
  • किसी वेबसाइट तक पहुंचने के लिए उस वेबसाइट का URL सही होना जरुरी है। यदि URL के शब्द या अक्षर में थोड़ी भी गलती हो जाती है तो आप उस वेबसाइट तक नहीं पहुंच सकते।
  • URL को “Web Address (वेब एड्रेस)” के नाम से भी जाना जाता है।

यूआरएल की विशेषताएं

एक URL की निम्नलिखित विशेषताएं होती है:-

1:- URL इन्टरनेट में किसी वेबसाइट या वेब पेज का एक यूनिक पता (address) होता है.

2:- URL की मदद से हम किसी भी वेबसाइट या वेब पेज को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

3:- एक वेबसाइट का URL तीन भाग से मिलकर बना होता है और एक वेब पेज का URL चार भागों से मिलकर बना होता है.

इसे पढ़ें:

  • वेब पेज क्या है?
  • वेब ब्राउज़र क्या है?

यूआरएल के भाग – Parts of URL in Hindi

एक URL के मुख्य रूप से 3 parts होते हैं. जैसे:-  एक यूआरएल है।

यहाँ पर-
1- https – HTTPS एक प्रोटोकॉल है, जिसका पूरा नाम hyper text transfer protocol secure होता है। इसका प्रयोग ब्राउज़र और सर्वर के बीच सुरक्षित कम्युनिकेशन के लिए होता है।

2- www –यह एक sub domain है।

3- ehindistudy.com – यह डोमेन का नाम है।

Types of URL in Hindi – यूआरएल के प्रकार

यूआरएल के दो प्रकार होते हैं:-

  1. Absolute URL
  2. Relative URL

Absolute URL

Absolute URL वह यूआरएल होता है जिसमें डोमेन का नाम और डायरेक्टरी path दोनों शामिल होते है। इसमें पूरा वेब एड्रेस शामिल होता है.

इसका उदाहरण – https://www.google.com एक absolute url है.

Relative URL

Relative URL वह यूआरएल होता है जिसमें केवल डायरेक्टरी path ही शामिल होता है, इसमें डोमेन का नाम शामिल नहीं होता है।

इसका उदाहरण – “/xyz.html” एक रिलेटिव यूआरएल है.

Types of URL Redirect in Hindi – यूआरएल रिडायरेक्ट के प्रकार

URL को हम दो तरीकों से redirect कर सकते हैं:-

1- 301 Redirect    

301 redirect को परमानेंट रिडायरेक्ट कहते हैं. इसमें यूआरएल हमेशा के लिए रिडायरेक्ट हो जाता है.

2- 302 Redirect

302 redirect को टेम्पररी रिडायरेक्ट कहते हैं. इसमें यूआरएल को कुछ समय के लिए ही रिडायरेक्ट किया जाता है.

Components of URL in Hindi – यूआरएल के घटक

इसके निम्नलिखित घटक होते है :-

1- http या https

यह एक प्रकार protocol है जो ब्राउज़र को यह बताता है कि वेबसाइट में मौजूद जानकारी तक पहुंचने के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग करना है। HTTP का पूरा नाम “हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल” है। HTTP की तुलना में HTTPS अधिक सुरक्षित होता है। यह यूजर को सुरक्षित तरीके से डेटा तक पहुंचने में मदद करता है। HTTPS का पूरा नाम “हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सिक्योर” जो यह सुनिश्चित करता है की यूजर सुरक्षित तरीके से जानकारी तक पहुंच रहा है।

2- www

www पूरा नाम “वर्ल्ड वाइड वेब” है जिसका उपयोग करना जरुरी नहीं होता। यूआरएल लिखते वक़्त वर्ल्ड वाइड वेब को छोड़ा जा सकता है। उदहारण के लिए यदि कोई यूजर ब्राउज़र पर सिर्फ “https://ehindistudy.com दर्ज करता है तब , भी वह ehindistudy की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जायेगा।

3- Domain Name

यह वेबसाइट का पता होता है जिसका उपयोग करके यूजर किसी भी वेबसाइट तक पहुंच सकता है और उस वेबसाइट में मौजूद जानकारी को एक्सेस कर सकता है। प्रत्येक वेबसाइट या यूआरएल का डोमेन नाम अलग अलग होता है। डोमेन नाम बहुत से प्रकार के हो सकते है जैसे की :- .com , .org ,.in, .net और .co.in आदि।

4– Path

path एक ऐसा रास्ता होता है जो वेब पेज और फ़ाइल के सटीक स्थान को locate करने में मदद करता है ताकि यूजर उस फाइल या वेब पेज तक आसानी से पहुंच सके।

इसे पूरा पढ़ें:- WWW (वर्ल्ड वाइड वेब) क्या है?

URL और URI में अंतर – Difference between URL and URI in Hindi

URL URI
URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator (यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर) होता है। URI का पूरा नाम Uniform Resource Identifier (यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स आइडेंटिफ़ायर) होता है।
इसका इस्तेमाल किसी वेबसाइट की जानकारी तक सीधे (डायरेक्ट) पहुंचने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल सामग्री की पहचान को परिभाषित करने के लिए किया जाता है।
इसका उपयोग केवल वेब पेजों का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग विभिन्न प्रकार की भाषाओं जैसे की HTML, XML आदि में किया जाता है। इसके अलावा यूआरआई का उपयोग फाइलों में भी किया जाता है।
यह रिसोर्स को पुनः प्राप्त करने में मदद करता है। यह किसी रिसोर्स की पहचान URL और URN दोनों के द्वारा करता है।
इसमें FTP, HTTP, HTPPS, जैसे प्रोटोकॉल शामिल है। इसमें कुछ भी हो सकता है जैसे कि :- name, specification, protocol आदि।
इसमें प्रोटोकॉल की जानकारी होती है। इसमें प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं होती है।
इसमें पथ, डोमेन, हैश, स्ट्रिंग, क्वेरी आदि जैसे घटक शामिल हैं। इसमें पाथ, स्कीम, क्वेरी, फ्रैगमेंट जैसे कई और घटक शामिल है।
इसका लोकप्रिय उदहारण है :- https://ehindistudy.com इसका लोकप्रिय उदहारण है :- urn:isbn:0-486-27557-4

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न –

URL क्या होता है?

URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator (यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर) होता है। इसका इस्तेमाल किसी वेबसाइट या वेबपेज में मौजूद जानकारी को एक्सेस करने के लिए किया जाता है।

यूआरएल कितने प्रकार के होते हैं?

यूआरएल के दो प्रकार होते हैं:-
1- Absolute URL – जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एक पूर्ण यूआरएल है।
2- Relative URL – एक रिलेटिव यूआरएल में आमतौर पर सिर्फ Directory और File Name होता है।

Reference:- https://developer.mozilla.org/en-US/docs/Learn/Common_questions/Web_mechanics/What_is_a_URL

निवेदन:- अगर आपके लिए What is URL in Hindi का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे com

Leave a Comment