हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is Visual Basic in Hindi (विजुअल बेसिक क्या है और इसके फायदे) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Visual Basic in Hindi – विजुअल बेसिक क्या है?
Visual Basic एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे 1991 में माइक्रोसॉफ्ट ने विकसित किया था। विजुअल बेसिक का इस्तेमाल विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की एप्लीकेशन को विकसित करने के लिए किया जाता है।
विजुअल बेसिक को windows ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए विकसित किया गया है। पहले visual basic को BASIC के नाम से जाना जाता था।
Visual Basic को शार्ट फॉर्म में VB कहा जाता है। यह एक प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा उनके ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए develop (विकसित) किया गया है। इस भाषा का उपयोग एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर को develop करने के लिए किया जाता है।
यह भाषा प्रोग्रामर को GUI (Graphical User Interface) करती है। इस भाषा को कंप्यूटर की third generation के दौरान विकसित किया गया था। कंप्यूटर की third generation के दौरान बहुत सी प्रोग्रामिंग भाषाओ को विकसित किया गया था, जिनमे COBOL, FORTRAN जैसी भाषाए शामिल थी।
लेकिन इन भाषाओ को सिखना और समझना किसी भी यूजर के लिए मुश्किल होता था, इसलिए वर्ष 1964 मे Thomas Kurtz और Denis Ritchi के द्वारा एक प्रोग्रामिंग भाषा को विकसित किया गया जिसका नाम BASIC (Beginners All Purpose Symbolic Instruction Code) रखा गया।
जिस समय माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच किया था, ठीक उसी समय Windows Programming के लिए BASIC भाषा के नए वर्शन को भी लांच कर दिया गया था , जिसका नाम Visual Basic रखा गया।
इस भाषा का syntax काफी सरल है जिसकी वजह से इस भाषा को सिखना और समझना काफी आसान है और इस भाषा में यूजर या developer अपनी इच्छा के अनुसार एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर को create कर सकता है।
Features of Visual Basic in Hindi – विजुअल बेसिक की विशेषताएं
इसकी विशेषताएं निम्नलिखित होती हैं:-
1:- यह एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो OOPS के सभी Features को Support करती है।
2:- यह भाषा user interface डिज़ाइन करने में मदद करती है।
3:- इस भाषा में यूजर को application का निर्माण करने के लिया ज्यादा कोड नहीं लिखना पड़ता।
4:- यह भाषा visual studio का उपयोग करके developer को integrated development environment प्रदान करती है।
5:- विजुअल बेसिक एक object पर आधारित प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसमें यूजर tools का इस्तेमाल करके एप्लीकेशन को डिज़ाइन कर सकता है।
6:- इस लैंग्वेज में एक शक्तिशाली data access टूल होता है जिसके द्वारा यूजर front end database का निर्माण कर सकता है।
7:- इस भाषा में यूजर को auto complete का फीचर मिलता है जिसकी मदद से यूजर को पूरा कोड लिखने की ज़रूरत नहीं पड़ती , कोड अपने-आप complete (पूरा) हो जाता है।
8:- इसका प्रयोग Graphical User Interface के लिये भी किया जाता है।
9:- इस लैंग्वेज में एक ऐसा फीचर होता है जो Programs को अपने-आप Compile कर देता है।
10:- इसमें एक कोड एडिटर होता है जो खुद ही Syntax Error को check करके error (गलतियों) को दिखा देता है।
11:- यह भाषा developer और user की मदद ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से करती है।
इसे पढ़ें:-
- VB.net क्या है?
- C-sharp क्या है?
Advantages of Visual Basic in Hindi – विजुअल बेसिक के फायदे
विजुअल बेसिक के फायदे नीचे दिए गये हैं:-
1- विजुअल बेसिक का syntax काफी सरल होता है जिसकी वजह से इस भाषा को सिखना और समझना आसान होता है।
2- इस भाषा के कोड को execute करना आसान होता है।
3- इस भाषा के टूल्स का उपयोग करना काफी आसान होता है।
4- इस Programing Language का Structure बहुत ही आसान है।
5- यह भाषा Online और Offline दोनों तरीको से Developers की मदद करती है।
6- इस भाषा में debugging करना आसान होता है।
7- visual basic में error को detect करना आसान होता है।
इसे पढ़ें:- कंप्यूटर लैंग्वेज क्या है और इसके प्रकार
Disadvantages of visual basic – विजुअल बेसिक के नुकसान
1- चूँकि विजुअल बेसिकको माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा विकसित किया गया है इसलिए इस भाषा को Microsoft ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा किसी और ऑपरेटिंग सिस्टम पर ट्रान्सफर करना आसान नहीं है।
All Versions of Visual Basic – विजुअल बेसिक के सभी वर्शन
1- Visual Basic 1.0 (Window)
यह visual basic का पहला वर्शन है जिसे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा वर्ष 1991 में लॉच किया गया था। इस वर्शन में एप्लीकेशन को डिज़ाइन करने के लिए पहले एक यूजर इंटरफ़ेस बनाया जाता था उसके बाद कोड को add किया जाता था।
इस वर्शन का उपयोग ज्यादातर business application बनाने के लिए किया जाता था। इस वर्शन को जॉर्जिया के Atlanta मे (Comdex/Windows World Trade Show) के दौरान लांच किया गया था।
2– Visual Basic 1.0 (DOS)
इस वर्शन को माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा वर्ष 1992 में लॉच किया गया था। माइक्रोसॉफ्ट के इस वर्शन का इस्तेमाल GUI (Graphical User Interface) के Appearance को Simulate करने के लिए किया जाता था।
यह वर्शन यूजर इंटरफ़ेस को कण्ट्रोल करने में मदद करता है। इस वर्शन में Button, Text Box, Checkbox, Combo Box, List जैसे कॉम्पोनेन्ट शामिल है।
3– Visual Basic 2.0 (windows)
इस वर्शन को नवंबर 1992 में लांच किया गया था। यह विजुअल बेसिकका तीसरा वर्शन था। यह वर्शन Visual Basic 1.0 (DOS) और Visual Basic 1.0 (window) की तुलना में काफी सरल और तेज था।
4– Visual Basic 3.0 (windows)
यह एक Standard और Professional Version था। इस वर्शन को माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ष 1993 में लांच किया था। इस Version मे Microsoft ने Jet Database Engine को add किया था। Visual Basic 3.0 वर्शन exe files को Create करने में सक्षम नहीं था।
5– Visual Basic 4.0 (window)
इस वर्शन को वर्ष 1995 में लॉच किया गया था। इस वर्शन का उपयोग 32-bit Application और 16-bit के Windows Program को Develop करने के लिए किया जाता था। इसके अलावा Visual Basic 4.0 का उपयोग non-GUI Classes को लिखने के लिए किया जाता था।
6– Visual Basic 5.0 (Windows)
विजुअल बेसिकके इस वर्शन को windows के 32-bit Version के लिए launch किया गया था। Visual Basic 5.0 को वर्ष 1997 में लांच किया गया था।
7– Visual Basic 6.0 (windows)
इस वर्शन को माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ष 1998 में लांच किया था। इस वर्शन में कुछ नए फीचर्स को add किया गया था, जिनकी मदद से यूजर इस वर्शन में Web Based Application को डिज़ाइन कर सकता था।
Editions of Visual Basic in Hindi – विजुअल बेसिक के एडिशन
1– Visual Basic Learning Edition
इस Edition की मदद से प्रोग्रामर Microsoft Window और Windows NT मे शानदार एप्लीकेशन का निर्माण कर सकता है।
2– Visual Basic Professional Edition
इस Edition मे Learning edition के Features के अलावा Active X Controls, Internet Information Server, Application Designer और Integrated Page Designing का काम किया जाता है।
3– Visual Basic Enterprise Edition
विजुअल बेसिक के इस Edition मे Learning और Professional Edition के अलावा Professional और Distributed Application को बनाने का फीचर भी उपलब्ध है। इस Edition मे यूजर को SQL Server और Microsoft Transaction Server जैसे फीचर मिल जाते है।
Visual Basic और VB.net के बीच अंतर
Visual Basic | VB.NET |
विजुअल बेसिक event-driven प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. | यह एक object-oriented प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. |
यह interpreter पर आधारित language है. | यह compiler पर आधारित लैंग्वेज है. |
यह multithreading के कांसेप्ट को सपोर्ट नहीं करता. | यह multithreading के कांसेप्ट को सपोर्ट करता है. |
यह type-safe लैंग्वेज नहीं है. | यह type-safe लैंग्वेज है. |
इसमें parameters को reference के द्वारा pass किया जाता है. | इसमें parameters को value के द्वारा pass किया जाता है. |
इसमें short-circuit logic उपलब्ध नहीं होता है. | इसमें short-circuit logic उपलब्ध होता है. |
यह backward compatiblility को सपोर्ट करता है. | यह backward compatiblility को सपोर्ट नहीं करता है. |
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
विजुअल बेसिक क्या है?
यह event-driven प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल windows के लिए एप्लीकेशन बनाने के लिए किया जाता है.
विजुअल बेसिक के कितने edition है?
इसके तीन एडिशन हैं:- learning, professional और enterprise.
Reference:- https://www.techtarget.com/whatis/definition/Visual-Basic-VB
निवेदन:- अगर आपके लिए What is Visual Basic in Hindi (विजुअल बेसिक क्या है और इसके फायदे, नुकसान) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.