While Loop क्या है? – What is While Loop in Hindi?

नमस्कार दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में While Loop in Hindi (वाइल लूप क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

While Loop in Hindi – वाइल लूप क्या है?

  • While Loop एक entry controlled लूप है. इसमें स्टेटमेंट तब तक लगातार run होते रहती है जब तक कि दी हुई condition सत्य (true) होती है.
  • दूसरे शब्दों में कहें तो, “While Loop एक कंट्रोल स्ट्रक्चर है जिसका इस्तेमाल किसी code को बार-बार run या execute करने के लिए किया जाता है.”
  • While Loop में सबसे पहले condition की जांच की जाती है अगर condition सत्य (true) होती है तो statement को run किया जाता है और यदि condition असत्य (false) होती है तो यह loop बंद हो जाता है.
  • वाइल लूप को pre tested loop भी कहा जाता है.

While Loop का Syntax

while(condition){
statement 1;
statement 2;
---------------
Statement n;
}

While Loop का चित्र

नीचे आप इसका चित्र देख सकते हैं:-

सभी प्रोग्रामिंग भाषाओँ में While Loop का इस्तेमाल एकसमान ही किया जाता है.

While Loop का उदाहरण

नीचे आपको C लैंग्वेज का प्रोग्राम दिया गया है:-

#include<stdio.h>  
int main(){    
int i=1;      
while(i<=10){      
printf("%d \n",i);      
i++;      	
}  
return 0;  
}    

आउटपुट:-

1
2
3
4
5
6
7
8
9
10

While Loop Working in Hindi – वाइल लूप की कार्यविधि

 Step 1:- इस लूप में सबसे पहले कंडीशन की जांच की जाती है.

Step 2A:- यदि कंडीशन असत्य है तो लूप बंद हो जाता है.

Step 2B:- यदि कंडीशन सत्य है तो लूप की body को execute किया जाता है.

Step 3:- body को execute करने के बाद स्टेप 1 को फिर से दोहराया जाता है. यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक कि कंडीशन असत्य नहीं हो जाती.

Infinite While Loop क्या है?

Infinite While Loop तब create होता है जब कंडीशन हमेशा सत्य (true) होती है. इसके दो कारण होते है:-

  1. गलत कंडीशन का इस्तेमाल करना
  2. स्टेटमेंट का मौजूद ना होना.

इसे पढ़ें:-

  • Do While Loop क्या है?
  • For Loop क्या है?
  • कंट्रोल स्ट्रक्चर क्या है?
  • Array क्या है और इसके प्रकार

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न –

While Loop क्या होता है?

While Loop एक कंट्रोल स्ट्रक्चर है जो एक कोड को बार-बार run करता रहता है जब तक कि दी हुई कंडीशन सत्य होती है। जब तक कंडीशन सत्य रहती है, तब तक यह कोड या स्टेटमेंट को बार-बार run करता रहता है। जब कंडीशन गलत हो जाती है, लूप बंद हो जाता है.

व्हाइल लूप का उपयोग कब करें?

व्हाइल लूप का उपयोग उन स्थितियों में किया जाता है जहाँ हम पहले से नहीं जानते कि कितनी बार हमें एक कोड को run करना होगा। यह उन स्थितियों के लिए बेहतर है जहाँ हमें कोड को बार बार execute या run करवाने की जरूरत होती है।

Reference:- https://www.tutorialspoint.com/cprogramming/c_while_loop.htm

निवेदन:- अगर आपके लिए What is While Loop in Hindi – C, C++, Java, Javascript का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment