आज हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताएँगे कि what is wifi in hindi (वाई फाई क्या है) तथा इसके standards क्या है आप इसे ध्यान से पढ़िए आपको समझ में आ जायेगा. तो देर किस बात कि शुरू करते है:-
what is wifi in hindi (वाईफाई क्या है)
wifi का पूरा नाम wireless fidelity (वायरलेस फिडेलिटी) है. वाईफाई एक वायरलेस नेटवर्क तकनीक है जो कि कंप्यूटर तथा अन्य डिवाइसों को वायरलेस सिग्नल से कम्यूनिकेट करता है.
wi fi एक ऐसी तकनीक है जो कि रेडियो तरंगों का प्रयोग करके इन्टरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाती है. तथा इसके द्वारा हमें डिवाइसों में इन्टरनेट का प्रयोग करने के लिए वायर केबल की आवश्यकता नहीं होती है.
wifi में इन्टरनेट कनेक्टिविटी का प्रयोग करने के लिए hotspot (हॉटस्पॉट) क्षेत्र का निर्माण करना पड़ता है तथा यह hotspot क्षेत्र वायरलेस adapter का प्रयोग करके बनाये जाते है.
वाईफाई का मुख्य लाभ यह है कि यह सभी एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस, तथा प्रिंटर के साथ compatible (अनुकूल) होता है.
तकनीकी रूप में बोलो तो wifi एक वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN) का एक प्रकार है जो 802.11 IEEE () नेटवर्क स्टैण्डर्ड पर आधारित है तथा इसे IEEE ने 1997 में विकसित किया था. जब इन्होने सबसे पहले 802.11 वाईफाई विकसित किया था उस समय इसकी स्पीड 2 mbps थी.
wifi standards in hindi
आइये अब wifi के स्टैण्डर्ड के बारें में जानते है.
1:- IEEE 802.11a:- इसे IEEE ने 1999 में विकसित किया था. इसे commercial (व्यावसायिक), industrial (ओद्योगिक), तथा ऑफिस use के लिए बनाया गया था. यह 5 GHz की फ्रीक्वेंसी पर कार्य करता था तथा इसकी स्पीड यानि कि डेटा ट्रान्सफर रेट 54 Mbps थी. इसकी रेंज 115 फीट तक थी. तथा यह बहुत महंगा था.
2:- IEEE 802.11b:- इसे भी 1999 में विकसित किया गया था. अर्थात् 802.11a तथा 802.11b दोनों स्टैंडर्ड्स को IEEE ने एक साथ विकसित किया था. ये स्टैण्डर्ड home तथा domestic (घरेलू) प्रयोग के लिए बनाया गया था. यह 5 GHz की फ्रीक्वेंसी पर कार्य करता है तथा इसकी स्पीड (डेटा ट्रान्सफर रेट) 11 Mbps तक है. इसकी रेंज 115 फीट तक थी.
3:- IEEE 802.11g:- इसे 2003 में विकसित किया गया. इसको IEEE ने 802.11a तथा 802.11b के combination से बनाया. यह 2.4 GHz की फ्रीक्वेंसी पर कार्य करता है तथा इसकी स्पीड (डेटा ट्रान्सफर रेट) 54 Mbps तक है. इसकी रेंज 125 फीट तक है.
4:- IEEE 802.11n:- इसे 2009 में विकसित किया गया. यह 2.4 GHz तथा 5 GHZ दोनों फ्रीक्वेंसी पर कार्य करता है. वैसे सैधांतिक रूप से कहें तो इसकी स्पीड (डेटा ट्रान्सफर रेट) 500 Mbps तक है. तथा इसकी रेंज 230 फीट तक है.
5:- IEEE 802.11ac:- इसे 2013 में विकसित किया गया तथा हम इसे wifi का 5th जनरेशन भी बोल सकते है. इसकी स्पीड यानि कि डेटा ट्रान्सफर रेट जो है वह 802.11n से तीन गुना ज्यादा है लगभग 1.3 Gbps. यह 5 GHz की फ्रीक्वेंसी पर कार्य करता है तथा इसकी रेंज 115 फीट है. आजकल ज्यादातर सभी डिवाइस इसी वाईफाई का प्रयोग करते है. लेकिन अभी भी कुछ डिवाइस 802.11n का भी प्रयोग कर रहे है.
- FDMA, TDMA, CDMA, SDMA क्या है?
- GSM क्या होता है?
निवेदन:- आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें comment के माध्यम से बताइये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.