हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Components of CPU in Hindi – सीपीयू के भाग) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Components of CPU in Hindi – सीपीयू के भाग
CPU का पूरा नाम Central Processing Unit (सेंट्रल प्रोसेस यूनिट) होता है। सीपीयू कंप्यूटर का दिमाग होता है। यह कंप्यूटर के सभी कामों को कंट्रोल करता है।
CPU को माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता है, यह यूजर से प्राप्त डेटा को प्रोसेस करता है और इस डेटा को महत्वपूर्ण जानकारी में बदल देता है।
CPU के मुख्य रूप 3 components (भाग) होते हैं –
- Control Unit (CU)
- Memory Unit
- Arithmetic Logic Unit (ALU)
1- Control Unit (कंट्रोल यूनिट)
कण्ट्रोल यूनिट CPU का एक हिस्सा है जो मुख्य मेमोरी (main memory) से निर्देशों (instructions) को प्राप्त करके उन्हें डिकोड करता है और इसके बाद इन निर्देशों को execute करता है।
कंट्रोल यूनिट कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी डिवाइसो और उनके कार्यों को नियंत्रित (control) करता है।
कण्ट्रोल यूनिट का मुख्य कार्य कंप्यूटर के सभी parts को नियत्रित (control) करना होता है। इसके अलावा यह कंप्यूटर में हो रही प्रक्रियाओं को execute और control करने में मदद करता है।
Control Unit मुख्य मेमोरी और इनपुट/आउटपुट डिवाइस के साथ कम्यूनिकेशन करता है और इसके अलावा यह I/O device (इनपुट/आउटपुट डिवाइस) से डेटा को ट्रांसफर करता है।
कण्ट्रोल यूनिट कंप्यूटर के सभी parts (भागों) को मैनेज करता है ताकि वह सभी सही तरीके से अपने कार्यो को पूरा कर सके।
Control Unit दो प्रकार के होते हैं – पहला Hardwire CU और दूसरा Microprogrammable CU.
Functions of Control Unit in Hindi – कंट्रोल यूनिट के कार्य
1- कण्ट्रोल यूनिट का मुख्य कार्य main memory से निर्देशों को fetch करना, इन्हें decode करना और अंत में इन्हें execute करना होता है।
2- कण्ट्रोल यूनिट कंप्यूटर के सभी parts को मेन्टेन और मैनेज करता है।
3- यह कंप्यूटर में होने वाली प्रक्रिया को नियंत्रित (control) करता है।
4- यह कंप्यूटर के सभी इनपुट/आउटपुट डिवाइस और मैमोरी के साथ कम्यूनिकेशन करता है।
5- यह सीपीयू के दूसरे components जैसे कि – ALU, और memory के कार्यों को कंट्रोल करता है।
इसे भी पढ़े –
- सीपीयू क्या है?
- CPU की विशेषताए और कार्य
2- Memory Unit (मैमोरी यूनिट)
कंप्यूटर में डेटा और सूचना को स्टोर करने के लिए जिस डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है उसे मैमोरी कहते हैं।
मैमोरी CPU का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसका काम डेटा और निर्देशों को कंप्यूटर में स्टोर करना होता है।
मैमोरी यूनिट दूसरे अन्य यूनिट की आवश्यकताओं के अनुसार उन्हें डेटा प्रदान करती है। मैमोरी यूनिट को प्राइमरी स्टोरेज, मुख्य मेमोरी, या इंटरनल स्टोरेज के नाम से भी जाना जाता है।
कंप्यूटर में दो प्रकार की मैमोरी होती है पहली primary memory और दूसरी secondary memory.
Types of Memory in Hindi – मैमोरी के प्रकार
मेमोरी के दो प्रकार होते है:-
- Primary Memory (प्राइमरी मैमोरी)
प्राइमरी मैमोरी एक प्रकार की कंप्यूटर मैमोरी है जिसे सीधे CPU के द्वारा एक्सेस किया जाता है।
प्राइमरी मैमोरी कंप्यूटर की Main Memory होती है, जो CPU का एक हिस्सा होती है. CPU में लगे होने के कारण इस मैमोरी को आंतरिक मैमोरी भी कहा जाता है। इसमें RAM और ROM दो प्रकार की मेमोरी शामिल होती है।
प्राइमरी मैमोरी कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर स्थित होती है और बिजली चले जाने पर इस मैमोरी में स्टोर डेटा खो जाता है।
प्राइमरी मैमोरी को Semiconductor (अर्धचालक) पदार्थ से बनाया जाता है।
- Secondary Memory (सेकेंडरी मैमोरी)
सेकेंडरी मेमोरी वह मेमोरी होती है जिसे सीधे (direct) सीपीयू के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता।
सेकेंडरी मेमोरी एक ऐसी मेमोरी है जिसकी स्टोरेज छमता अधिक होती है और यह बड़ी मात्रा में डेटा को स्टोर कर सकती है।
इस मेमोरी का उपयोग बड़े आकार वाले डेटा जैसे (वीडियो, इमेज, ऑडियो, फाइल) को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
इस मेमोरी में यूजर डेटा को आसानी से स्टोर कर सकता है और उस डेटा को पुनर्प्राप्त (restore) कर सकता है।
इस मेमोरी का इस्तेमाल स्थाई (permanent) रूप से डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। permanent डेटा का अर्थ यह है की बिजली चली जाने के बाद भी डेटा बरकार रहे या डिलीट ना हो
Functions of Memory Unit in Hindi – मैमोरी यूनिट के कार्य
1- मैमोरी यूनिट का मुख्य कार्य कंप्यूटर के डेटा को स्टोर करना होता है।
2- यह प्रोसेसिंग के दौरान डेटा को स्टोर करने का काम करती है।
3- इस यूनिट का काम इनपुट और आउटपुट को ट्रांसफर करना होता है।
4- यह processing के लिए आवश्यक डेटा को स्टोर करती है।
- मेमोरी यूनिट क्या है?
3- ALU
ALU का पूरा नाम आर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) होता है। यह CPU का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसका इस्तेमाल अंकगणितीय (arithmetic) और तार्किक (logic) कार्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है।
अंकगणित में गुणा, भाग जोड़, घटाना जैसे कार्य शामिल है और लॉजिक में डेटा का चयन करना, तुलना करना शामिल है।
ALU का उपयोग जटिल (complex) कार्यो को करने के लिए किया जाता है क्योकि यह जटिल कार्य करने में सक्षम होते है।
एक CPU में एक से अधिक ALU हो सकते हैं। ALU का इस्तेमाल कंप्यूटर को चलाने वाले टाइमर (timer) को maintain रखने के लिए किया जाता है।
Functions of ALU in Hindi – ALU के कार्य
1- ALU का कार्य अंकगणितीय (arithmetic) और तार्किक (logic) से सबंधित कार्यो को पूरा करना होता है।
2- यह कंप्यूटर में जोड़, घटाना, भाग, और गुणा जैसी कैलकुलेशन करने में मदद करता है।
3- यह कंप्यूटर में डेटा का चयन (choose) और डेटा को compare करने में मदद करता है।
4- ALU प्राइमरी मैमोरी और सेकेंडरी मैमोरी के बीच bridge (पुल) की तरह कार्य करता है। प्राइमरी मैमोरी और सेकेंडरी मैमोरी के बीच ट्रांसफर होने वाला सभी डेटा ALU से होकर गुजरता है।
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
CPU के कितने component होते है?
इसके तीन घटक होते है।
ALU का मुख्य कार्य क्या है?
ALU का मुख्य कार्य अंकगणितीय (arithmetic) और तार्किक (logic) से सबंधित कार्यो को पूरा करना होता है।
Reference:– https://www.tutorialspoint.com/what-are-the-components-of-the-cpu
निवेदन:- अगर आपके लिए (Components of CPU in Hindi – सीपीयू के भाग) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.