हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (CPU Working in Hindi – सीपीयू काम कैसे करता है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
CPU Working in Hindi – सीपीयू काम कैसे करता है?
CPU का पूरा नाम (सेंट्रल प्रोसेस यूनिट) होता है। इसे हम कंप्यूटर का दिमाग भी कहते है जो कंप्यूटर के कार्यो को पूरा करता है। इसे प्रोसेसर या माइक्रोप्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है।
CPU कंप्यूटर की मेमोरी से डेटा और निर्देश (instruction) को प्राप्त करता है और उन्हें execute करता है। यह निर्देश या डेटा को execute करने के बाद उन्हें वापस मेमोरी में स्टोर करता है।
CPU के कार्य करने की प्रक्रिया को नीचे step के माध्यम से समझाया गया है:-
1- Fetch (फेच)
कंप्यूटर की मेमोरी में कई प्रकार के प्रोग्राम या निर्देश स्टोर होते है। इस स्टेप में CPU प्रोग्राम या निर्देश को पढ़ता है और इन्हें प्रोसेस करता है। CPU में एक प्रोग्राम काउंटर होता है जो instruction के address को स्टोर करके रखता है।
2- Decode (डिकोड)
सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद CPU, मेमोरी से प्राप्त सभी instructions को डिकोड (decode) करता है।
3- Execute (एक्जिक्यूट)
यह CPU की कार्यविधि का तीसरा स्टेप है, इसमें CPU सभी निर्देशों (instructions) को execute करता है और सभी कार्य को पूरा करता है।
4- Store (स्टोर)
निर्देशों को execute करने के बाद जो डेटा प्राप्त होता है उसे CPU कंप्यूटर की मेमोरी में स्टोर कर देता है।
इसे भी पढ़े – CPU क्या है?
Features of CPU in Hindi – सीपीयू की विशेषताएं
1- CPU को कंप्यूटर का दिमाग भी कहते है जो कंप्यूटर के सभी कार्यो को execute और नियंत्रित (control) करता है।
2- सीपीयू के अंदर एक प्रकार की cache मेमोरी होती है जो मेमोरी को तेज गति (speed) से एक्सेस करने में मदद करती है।
3- वर्तमान समय के सीपीयू multi-core के साथ आते है जो कंप्यूटर सिस्टम की कार्य करने की क्षमता को बढ़ाते है।
4- इसके कार्य करने की गति (speed) को GHz (Gigahertz) या MHz (Megahertz) में मापा जाता है।
5- CPU एक प्रोसेसर है जो इनपुट/आउटपुट डिवाइस और मेमोरी के साथ संचार (communication) करता है।
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
CPU की फुल फॉर्म क्या होती है?
इसकी फुल फॉर्म सेंट्रल प्रोसेस यूनिट (Central Process Unit) होती है।
CPU के कार्य करने की स्पीड को किस यूनिट में मापा जाता है?
GHz (Gigahertz) या MHz (Megahertz)
Reference:– https://www.techwalla.com/articles/how-does-a-cpu-work
निवेदन:- अगर आपके लिए (CPU Working in Hindi – सीपीयू काम कैसे करता है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.