hello दोस्तों! आज इस post में आपको Decomposition techniques in Hindi के बारें में बताऊंगा. यह software engineering का एक महत्वपूर्ण topic है. तो चलिए शुरू करते है:-
Decomposition techniques in Hindi
software project estimation जो है वह problem को solve करने का एक form है. और ज्यादातर मामलों में solve की जाने वाली problem को एक बार में ही हल नहीं किया जा सकता है. क्योंकि problem बहुत कठिन होती है. इसलिए हम इस problem को बहुत सारीं छोटी problems में divide (विभाजित) कर लेते है.
Decomposition Techniques में divide and conquer एप्रोच का प्रयोग किया जाता है. इसमें Size, cost, और effort को एक चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाता है. इसमें एक project को इसके प्रमुख functions (कार्यों) या सम्बन्धित software engineering activities में तोड़ लिया जाता है.
step 1:- बनाये जाने वाले सॉफ्टवेयर के scope को समझें।
step 2:- software के size का एक estimate जनरेट करें.
- statement के scope के साथ शुरू करें.
- सॉफ़्टवेयर को उन कार्यों में decompose कर दें जिससे कि प्रत्येक कार्य को अलग-अलग estimate किया जा सकें.
- प्रत्येक function के size को कैलकुलेट करें.
- अपने baseline product matrix में size values को अप्लाई करके effort और cost estimate को प्राप्त करें.
- function estimates को एक साथ combine करें जिससे कि पूरे project के लिए एक सम्पूर्ण estimate प्राप्त हो सके.
Step 3 – effort और cost के लिए एक estimate जनरेट करें. आप किसी प्रोजेक्ट को संबंधित सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग गतिविधियों में तोड़कर effort और cost estimate पर पहुँच सकते हैं।
- उन activities के sequence को identify करें जिन्हें project को पूरा करने के लिए perform करने की जरूरत होती हैं.
- गतिविधियों (activities) को उन कार्यों में विभाजित करें जिन्हें मापा जा सकता है.
- प्रत्येक कार्य को पूरा करने के लिए जरुरी effort को estimate करें।
- activity के estimate को प्राप्त करने के लिए activity के tasks के effort estimates को एक साथ मिलाये.
- डेटाबेस से प्रत्येक गतिविधि के लिए cost units प्राप्त करें।
- प्रत्येक गतिविधि के लिए कुल effort और cost की गणना करें।
- प्रत्येक गतिविधि (activity) के लिए effort और cost estimates को combine करें। जिससे कि पूरे project के लिए एक सम्पूर्ण effort और cost estimates प्राप्त हो सके.
step 4:- step 3 से प्राप्त हुई values की तुलना step 2 से ली गयी values से करें। यदि estimates के दोनों sets समान है तो आपके numbers बहुत विश्वसनीय है, परन्तु यदि estimates बहुत अलग अलग है तो आगे की जांच होती है। इसमें यह check किया जाता है कि:-
- project के scope को सही ढंग से नहीं समझा गया है या इसकी गलत व्याख्या की गई है।
- activity या function को अच्छी तरह से नहीं break किया गया है.
- estimate techniques के लिए उपयोग किया जाने वाला historical data प्रयोग के लिए अनुपयुक्त है या अनुचित है.
Step 5:- estimates के अलग अलग होने की वजह का पता करें और उसके बाद estimates को save कर लें.
- ब्लैक बॉक्स और वाइट बॉक्स टेस्टिंग क्या है?
- टेस्टिंग टूल्स क्या होते है?
निवेदन:- अगर आपके लिए Decomposition techniques in Hindi का यह आर्टिकल helpful रहा हों तो इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी questions है आप उन्हें कमेंट के द्वारा बताइये. thanks.