हेल्लो दोस्तों! आज मैं आपको इस post में what is system design in hindi (सिस्टम डिजाईन क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है, आप इसे पूरा पढ़िए. तो चलिए start करते हैं:-
System Design in Hindi (सिस्टम डिजाईन क्या है?)
System design एक सिस्टम के लिए architecture, modules, interfaces तथा data को define करने की एक प्रक्रिया है.
दुसरे शब्दों में कहें तो, “सिस्टम डिजाईन एक सिस्टम के elements को डिफाइन करने की प्रक्रिया है. जैसे:- आर्किटेक्चर, modules, और components”
यह सिस्टम को define, develop, तथा design करने की प्रक्रिया है जिससे कि किसी business या organization की विशेष जरूरतों को पूरा किया जा सकें.
system design का मुख्य उद्देश्य सिस्टम के बारें में पर्याप्त data और सूचना उपलब्ध करना होता है. और system elements को architecture के models तथा views के साथ अच्छी तरह implement करना होता है.
इसे पढ़ें:- System Analysis and Design क्या है?
Elements of a system in Hindi (एक सिस्टम के एलिमेंट)
- architecture :- यह एक conceptual model है जो कि एक सिस्टम के structure, behavior तथा views को डिफाइन करता है. हम flowcharts का प्रयोग architecture को प्रस्तुत तथा explain करने के लिए कर सकते है.
- Modules :- ये components होते हैं जो कि सिस्टम में एक विशेष प्रकार के tasks को handle करता है. modules का संयोजन एक सिस्टम का निर्माण करता है.
- components :– यह किसी एक function या सम्बन्धित functions के group को उपलब्ध करता है. ये modules से बन कर बने होते हैं.
- interfaces:– यह boundary होती है जिसके द्वारा सिस्टम के components आपस में information को आपस में exchange करते है.
- data:- यह information तथा data flow का मैनेजमेंट होता है.
Techniques for performing system design (सिस्टम डिजाईन को पूरा करने की तकनीक)
system design को perform करने की बहुत सारीं तकनीक होती है जो कि निम्नलिखित है:-
-
Bottom Up Approach
इस approach में डिजाईन lowest level components और subsystems के साथ शुरू होता है. इन components का प्रयोग करके उसके आगे के high level components का निर्माण किया जाता है. यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक कि सारें components तथा subsystems को एक अकेले component में निर्मित नहीं कर लिया जाता. जिसे हम एक पूरी तरह निर्मित system कहते है.
इसमें abstraction जितना ज्यादा बढेगा, उतना ही ज्यादा design का level high होगा.
इसके लाभ:-
- इसमें components को दुबारा से use किया जा सकता है.
- इसमें risk को identify करना आसान होता है.
- इसका प्रयोग implementation की low-level details को छुपाने के लिए कर सकते है. और top-down तकनीक के साथ merge कर सकते है.
इसकी हानियाँ:-
- यह problem के structure से ज्यादा सम्बन्धित नही होता है.
- उच्च क्वालिटी के bottom up solution को निर्मित करना बहुत कठिन होता है.
-
Top Down Approach
इसमें प्रत्येक सिस्टम बहुत सारें subsystems तथा components में विभाजित हो जाता है. और आगे प्रत्येक subsystems भी subsystems और components के समूह में विभाजित हो जाता है.
विभाजित होने की इस प्रक्रिया से सिस्टम का एक hierarchy structure बनने में मदद मिलती है.
सरल शब्दों में कहें तो, “इसमें सिस्टम बहुत सारें subsystem और component में विभाजित हो जाता है और ऐसा प्रत्येक subsystem के साथ भी होता है. यह प्रक्रिया तब चलती रहती है जब तक कि सबसे निम्नतम level का सिस्टम नही आ जाता.”
इसमे डिजाईन के शुरुआत में एक पूरे सिस्टम को define किया जाता है. और उसके बाद subsystem और components की definitions को लगातार डाला जाता है. और जब सारी definitions एक साथ मिल जाती है. तो यह एक पूरा सिस्टम बन जाता है.
इसके फायदे:-
- इसका जो मुख्य फायदा है वह यह है कि इसका पूरा ध्यान requirements पर होता है जिससे कि जरूरतों के हिसाब से एक responsive design निर्मित हो सके.
- interface में आने वाली errors को आसानी से handle किया जा सकता है,
इसके नुकसान:-
- इसमें components को फिर से use नही किया जा सकता है.
- इसका architecture अच्छा और simple नही होता है.
-
hybrid design
यह top-down और bottom-up का एक combination होता है. इसमें हम modules को फिर से use कर सकते है.
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है तथा सॉफ्टवेयर की विशेषताएं
- SDLC को पढ़िए
importance of system design in hindi – सिस्टम डिज़ाइन के फायदे
- यह business में आने वाली problems का solution प्रदान करता है.
- इसके द्वारा अच्छी तरह analysis किया जाता है.
- यह सिस्टम की पूरी quality को बेहतर बनाता है.
- यह error आने के chances को कम करता है.
- इसमें design phases बहुत उत्तम होते है.
- यह कुशलता पूर्वक data को इक्कठा करता है और उसे प्रस्तुत करता है.
निवेदन:- अगर आपको यह post अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये और आपके system analysis and design को लेकर जो भी questions है आप उन्हें comment के द्वारा पूछ सकते है. thanks.