E commerce model in hindi

E commerce business models in hindi:-

e commerce business models आज कल इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसेस का युग है । लगभग सभी मनुष्य किसी न किसी इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से इन्टरनेट के जरिए ई – कॉमर्स से जुड़े हुए हैं । real World में ई – कॉमर्स का प्रयोग e – shopping , e – banking , m – banking . online marketing . online advertisement . auction , e – tickets , e customer server आदि में प्रयोग किया जाता है । Real worldमें ई – कॉमर्स के कुछ मॉड्यूल्स B2B . B2C . C2C . C2B आदि होते हैं ।

types of E-commerce business models in hindi:-

1. business to business e commerce model( B2B )
2. Business to Consumer  e commerce model ( B2C )
3. Consumer toConsumer  e commerce model ( C2C )
4. Consumer to Business  e commerce model ( C2B )
5. Business to Government  e commerce model ( B2G )
6. Government to Business  e commerce model ( G2B )
7. Governement to Citizen  e commerce model ( G2C )

1. business to business e commerce model( B2B ) :-

यह मॉडल e-deals के लिये होता है जिसमें आदेश देना , क्रय करना एवं administrative work करना सम्मिलित होते हैं । ये deals mutual business संस्थाओं के लिये होते हैं । इस प्रकार का व्यवसाय दो व्यवसायियों के मध्य किया जाता है , जैसे कि निर्माता द्वारा बनाए गए माल को seller अथवा Wholesaler द्वारा खरीदा जाता है इस प्रकार के deals business to business e commerce model के अन्तर्गत सम्मिलित किए जाते हैं । इसके अन्तर्गत दो या दो से अधिक कम्पनियां आपस में व्यापार करती हैं ।

example of business to business model:-

एक कम्पनी है जो कि गाड़ियां बनाती है । वह कम्पनी गाड़ियां बनाने के लिए कच्चा माल अर्थात् बॉडी पार्ट्स , डिजाइनिंग पार्ट्स , बैट्री व टायर एवं ट्यूब इत्यादि किसी अन्य कम्पनी से खरीदती है तथा वह कम्पनी गाड़ियों को विभिन्न डीलर्स को बेचती है । इस प्रकार व्यवसाय से व्यवसाय मॉडल के अन्तर्गत दो व्यवसायियों के मध्य वस्तुओं का क्रय – विक्रय होता है ।

2. Business to Consumer  E commerce model ( B2C ) :-

Business to Consumer  E commerce model ( B2C ) business organizations और उपभोक्ताओं में हुए deals से संबंधित है । इसमें वे Business entities आती है जो अपना उत्पाद और सेवाएँ इन्टरनेट के द्वारा उपभोक्ताओं को  sale करती है । कई प्रकार की Business entities अथवा कम्पनियां इन्टरनेट के माध्यम से ई – कॉमर्स के द्वारा अपनी वस्तुओं तथा सेवाओं का sale करती यह क्रय – विक्रय कम्पनी व ग्राहक के मध्य होता है । जैसे कि कई प्रकार की कम्पनियां जो कि इन्टरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का विक्रय करती हैं । वे अपनी वेबसाईट के माध्यम से ग्राहकों को वस्तु के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है तथा ग्राहक से क्रय आदेश प्राप्त कर उस वस्तु को ग्राहक तक पहुंचाती है ।

3. Consumer to Consumer  e commerce model ( C2C ) :-

उपभोक्ताओं में होने वाले Mutual deals के लिये Consumer toConsumer e commerce model ( C2C ) होता है । इसमें एक उपभोक्ता सीधे ही दूसरे उपभोक्ता को विक्रय करता है । जैसे कोई उपभोक्ता ने अपनी वस्तु की ऑन लाईन नीलामी घर , को निश्चित शुल्क देकर अपनी वस्तु का sale करें ।

4. Consumer to Business  e commerce model ( C2B ):-

Consumer to Business  e commerce model ( C2B )  में उपभोक्ता वस्तु का deals किसी Business organization से करता है । यह B2C मॉडल की भांति ही है , अन्तर केवल इतना है कि यहां उपभोक्ता seller का तथा Business organization buyer का कार्य करते है । यहां उत्पाद का मूल्य निर्धारक होता है ।

Example of Consumer to Business  e commerce model ( C2B ) :-

कोई उपभोक्ता किसी वेबसाइट पर अपनी बॉयो – डेटा अपनी सेवाएं देने के लिये डालता है । यदि कोई business organization उसकी सेवाएं लेना चाहे तो उस उपभोक्ता से सम्पर्क कर सकती है ।

5. Business to Government  e commerce model ( B2G ) :-

Business organization द्वारा सरकार से व्यवहार करना । Business organization द्वारा सरकार को ऑनलाइन कर का भुगतान इसी category में आता है ।

6. Government to Business  e commerce model ( G2B ) :-

सरकार और Business organization के बीच deals इस category में आते है । जैसे सड़क निर्माण के लिए सरकार द्वारा Business organization से टेंडर मांगना।

7. Governement to Citizen  e commerce model ( G2C ):-

इसमें सरकार द्वारा उपभोक्ता से किये गये deals होते है ।

Example Governement to Citizen  e commerce model ( G2C ):-

सरकार द्वारा किसी व्यक्तिगत उपभोक्ता को कर देता के भुगतान के लिये इन्टरनेट पर बताया गए ।

Leave a Comment