Linux External Command in Hindi – लिनक्स एक्सटर्नल कमांड

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Linux External Command in Hindi – लिनक्स एक्सटर्नल कमांड) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Linux External Command in Hindi – लिनक्स एक्सटर्नल कमांड

Linux में, एक्सटर्नल कमांड वह कमांड होते है जो shell में मौजूद नही होते है। ये कमांड built-in command नहीं होते. ये कमांड /bin या /usr/bin में स्थित होते हैं।

एक एक्सटर्नल कमांड को execute करने के लिए नई प्रक्रिया का निर्माण करना पड़ता है। यह कमांड इंटरनल कमांड की तुलना में धीमी गति से काम करते है। इन कमांड को execution के लिए अलग प्रकार की फाइलों में रखा जाता है। उदहारण के लिए cat कमांड।

External Command की सूचि

निचे लिनक्स के सभी एक्सटर्नल कमांड के बारे में बताया गया है :-

1- edit

इस कमांड का इस्तेमाल फ्लिपबोर्ड पर कण्ट्रोल को cut करने और कॉपी करने के लिए किया जाता है।

2- label

इस कमांड का इस्तेमाल लॉजिकल ड्राइव पर वॉल्यूम लेबल बनाने , बदलने और डिलीट करने के लिए किया जाता है।

3- print

इस कमांड का इस्तेमाल लिनक्स में फाइल को प्रिंट करने के लिए किया जाता है।

4- help

यह एक Prompt कमांड है जिसका उपयोग अन्य कमांड को जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है।

5- move

मूव कमांड का उपयोग फाइलों को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है।

6- comp

इस कमांड का इस्तेमाल फाइलों को आपस में compare करने के लिए किया जाता है।

7- sort

इसका इस्तेमाल किसी फ़ाइल में आउटपुट को दिए गए क्रम (sequence) में प्रिंट करने के लिए किया जाता है।

8- format

लिनक्स में इस कमांड का इस्तेमाल फाइल को फॉर्मेट करने के लिए किया जाता है।

9- backup

इस कमांड का इस्तेमाल डेटा या फाइल को रिस्टोर करने के लिए किया जाता है।

10- tree

इस कमांड का उपयोग डायरेक्टरी को ट्री के स्ट्रक्चर में डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।

11-find

इस कमांड का इस्तेमाल फाइल को लोकेट करने के लिए किया जाता है।

  • इसे पढ़े :- लिनक्स के सभी कमांड
  • लिनक्स क्या है और इसके फायदे

Linux External और Internal Commands में अंतर

Internal Command External Command
इंटरनल कमांड ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा execute किये जाते है। इन्हे ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा execute नहीं किया जाता।
यह कमांड एक्सटर्नल कमांड की तुलना में तेज होते है। यह कमांड धीमे होते है।
इसे shell की आवश्यकता होती है। इसे path की आवश्यकता होती है।
इन कमांड को RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) में स्टोर किया जाता है। इन्हे हार्ड ड्राइव में स्टोर किया जाता है।
ये कमांड built-in होते है। ये कमांड built-in नहीं होते।
इसके कुछ उदहारण :- type, start, move, path, type, date, del, dir, cls, vol, ver, title, md, rd, prompt, copy con इसके उदहारण :- edit, label, print, help, move, comp, sort, format, backup, restore, tree, find

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

एक्सटर्नल कमांड क्या है?

एक्सटर्नल कमांड वह कमांड होते है जो shell में मौजूद नही होते है। ये कमांड built-in command नहीं होते. ये कमांड /bin या /usr/bin में स्थित होते हैं।

format कमांड का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?

इस कमांड का इस्तेमाल फाइल को फॉर्मेट करने के लिए किया जाता है।

Reference:– https://linuxconfig.org/internal-vs-external-linux-shell-commands

निवेदन:- अगर आपके लिए (Linux External Command in Hindi – लिनक्स एक्सटर्नल कमांड) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment