Linux Internal Command in Hindi – लिनक्स इंटरनल कमांड

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Linux Internal Command in Hindi – लिनक्स इंटरनल कमांड) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Linux Internal Command in Hindi – लिनक्स इंटरनल कमांड

Linux में, Internal command वे कमांड होते है जिन्हे shell के द्वारा execute किया जाता है। इन कमांड की प्रक्रिया दुसरे कमांड से अलग होती है।

इंटरनल कमांड को path directories में ढूढ़ना मुश्किल होता है। उदहारण के लिए echo एक इंटरनल कमांड है और यदि यूजर इस कमांड का path खोजने की कोशिश करता हैं तो यह शेल बिल्ट इन में दिखाई देगा। इंटरनल कमांड एक्सटर्नल कमांड की तुलना में तेज गति से काम करते है।

Linux Internal Commands की सूची

निचे सभी इंटरनल कमांड के बारे में समझाया गया है :-

1- alias

यह कमांड एक string को दूसरी string से बदल देती है.

2- break

इसका इस्तेमाल लूप के execution को तोड़ने के लिए किया जाता है।

3- cd

इस कमांड का उपयोग directory को बदलने के लिए किया जाता है।

4- continue

इस कमांड का उपयोग लूप के execution को जारी रखने के लिए किया जाता है।

5- echo

यह कमांड का इस्तेमाल string को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है.

6- export

यह कमांड यूजर को एनवायरनमेंट वेरिएबल को एक्सपोर्ट करने की परमिशन देता है।

7- fg

यह कमांड रुके हुए कार्य को resume करता है।

8- history

यह कमांड नंबर लिस्ट प्रदान करता है।

9- read

इस कमांड का इस्तेमाल यूजर या किसी अन्य प्रोग्राम से इनपुट प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

10- unalias

इस कमांड का इस्तेमाल लिस्ट से entry को remove करने के लिए किया जाता है।

11- bg

यह कमांड Linux/Unix शेल जॉब कंट्रोल का एक हिस्सा है। यह इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों में उपलब्ध हो सकता है। इस कमांड का उपयोग बैकग्राउंड प्रोसेस को फिर से शुरू करने के लिए किया जाता है।

12- bind

इस कमांड का इस्तेमाल readline key को सेट करने के लिए या वेरिएबल को सेट करने के लिए किया जाता है।

13- builtin

बिल्टिन कमांड का उपयोग shell builtin को रन करने के लिए किया जाता है।

Difference between Internal & External Command in Hindi

Internal Command External Command
इंटरनल कमांड ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा execute किये जाते है। इन्हे ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा execute नहीं किया जाता।
यह कमांड एक्सटर्नल कमांड की तुलना में तेज होते है। यह कमांड धीमे होते है।
इसे shell की आवश्यकता होती है। इसे path की आवश्यकता होती है।
इन कमांड को RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) में स्टोर किया जाता है। इन्हे हार्ड ड्राइव में स्टोर किया जाता है।
ये कमांड built-in होते है। ये कमांड built-in नहीं होते।
इसके कुछ उदहारण :- type, start, move, path, type, date, del, dir, cls, vol, ver, title, md, rd, prompt, copy con इसके उदहारण :- edit, label, print, help, move, comp, sort, format, backup, restore, tree, find
  • इसे पढ़े – लिनक्स के सभी कमांड

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

इंटरनल कमांड से क्या तात्पर्य है?

Internal command वे कमांड होते है जिन्हे shell के द्वारा execute किया जाता है। इन कमांड की प्रक्रिया दुसरे कमांड से अलग होती है।

echo कमांड का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?

इस कमांड का इस्तेमाल string को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है.

Reference:– https://www.geeksforgeeks.org/internal-and-external-commands-in-linux/

निवेदन:- अगर आपके लिए (Linux Internal Command in Hindi – लिनक्स इंटरनल कमांड) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment