हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Linux Shell Command in Hindi – लिनक्स शैल कमांड) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Linux shell के सभी commands को समझने से पहले हमे यह समझना पड़ेगा की आखिर shell क्या होता है?
Linux Shell क्या है?
Shell एक कमांड लाइन इंटरप्रेटर है जो कि यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच में इंटरफ़ेस का कार्य करता है, Shell के माध्यम से यूजर कमांड को रन कर सकता है।
Linux Shell यूजर से कमांड को इनपुट के रूप में लेता है और इस कमांड को execute करता है. कमांड को execute करने के बाद यह यूजर को आउटपुट प्रदान करता है.
शेल एक कमांड लैंग्वेज इंटरप्रेटर भी है जो इनपुट डिवाइस या फाइलों से लिए गए कमांड को execute करता है। लिनक्स में कमांड का इस्तेमाल किसी कार्य को पूरा करने के लिए किया जाता है।
- इसे पूरा पढ़ें:- Linux shell क्या है?
Linux Shell command in Hindi – लिनक्स शैल के कमांड
निचे लिनक्स के सभी शेल कमांड के बारे में विस्तार से समझाया गया है :-
1:- file contents display commands
इसके निम्नलिखित कमांड होते है जिन्हे निचे समझाया गया है :-
1- cat
इस कमांड का इस्तेमाल फाइलों को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है।
2-more
लिनक्स शेल में इस कमांड का उपयोग पेज को फ़िल्टर करने के लिए किया जाता है।
3- less
इसका इस्तेमाल फाइलों को देखने के लिए किया जाता है।
4- head
हेड कमांड का उपयोग फाइल की N लाइन को प्रिंट करने के लिए किया जाता है।
5- tail
इस कमांड का इस्तेमाल N-1 लाइन को प्रिंट करने के लिए किया जाता है।
2:- File and Directory Manipulation Commands
इसके कमांड निचे दिए गए है :-
1- mkdir
इस कमांड का इस्तेमाल डायरेक्टरी बनाने के लिए किया जाता है।
2- cp
इस कमांड का उपयोग कमांड को source path से destination path तक कॉपी करने के लिए किया जाता है।
3- mv
इसका इस्तेमाल फाइल्स या डायरेक्टरी को move करने के लिए किया जाता है। यह सोर्स पाथ से फाइल या डायरेक्टरी की एक कॉपी को डिलीट कर देता है।
4- rm
इसका इस्तेमाल फाइल और डायरेक्टरी को रिमूव करने के लिए किया जाता है।
5- touch
टच कमांड का उपयोग फाइल को क्रिएट और अपडेट करने के लिए किया जाता है।
3- Extract, sort, and filter data Commands
इसके कमांड :-
1- grep
इस कमांड का उपयोग किसी फाइल में किसी विशेष text को खोजने के लिए किया जाता है।
2- wc
इस कमांड का उपयोग फाइल में शब्दों और नंबर को काउंट करने के लिए किया जाता है।
3- cut
इसका इस्तेमाल किसी फाइल में किसी विशेष हिस्से को remove करने के लिए किया जाता है।
इसके कमांड :-
1- ls
इस कमांड का इस्तेमाल फाइल और सूची को प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
2- cd
इसका इस्तेमाल डायरेक्टरी को change करने के लिए किया जाता है।
3- du
यह कमांड disk usage को दिखाता है। अर्थात यह दिखाता है कि डिस्क का कितना इस्तेमाल हुआ है.
4- pwd
यह कमांड वर्तमान directory को दिखाता है।
5- man
इसका इस्तेमाल लिनक्स में मौजूद किसी भी कमांड के मैनुअल को दिखाने के लिए किया जाता है।
6- rmdir
इसका उपयोग डायरेक्टरी को डिलीट करने और खाली करने के लिए किया जाता है।
7- ln file1 file2
यह कमांड फिजिकल लिंक को create करने में मदद करता है।
8- ln -s file1 file2
यह कमांड symbolic link को क्रिएट करता है।
9- locate
इसका उपयोग लिनक्स सिस्टम में किसी फ़ाइल को खोजने के लिए किया जाता है
10- echo
यह कमांड डेटा को फाइलों में ले जाने में मदद करता है।
11- df
इस कमांड का उपयोग डिस्क स्पेस को देखने के लिए किया जाता है।
12- tar
इस कमांड का उपयोग tarball के साथ काम करने के लिए किया जाता है।
5- File Permissions Commands
इसके कमांड :-
1- chow
इस कमांड का उपयोग फाइल के owner को बदलने के लिए किया जाता है।
2- chgrp
इस कमांड का उपयोग फाइल के group owner को बदलने के लिए किया जाता है।
3- chmod
इस कमांड का उपयोग यूजर एक्सेस को परमिशन देने के लिए किया जाता है।
- Linux क्या है और इसके फायदे
- Linux की सभी commands को पढ़िए.
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
mkdir कमांड का उपयोग किसलिए किया जाता है?
इस कमांड का इस्तेमाल डायरेक्टरी बनाने के लिए किया जाता है।
लिनक्स शेल क्या होता है?
यह एक कमांड लाइन इंटरप्रेटर है जो कि यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच में इंटरफ़ेस का कार्य करता है, Shell के माध्यम से यूजर कमांड को रन कर सकता है।
Reference:– https://www.geeksforgeeks.org/basic-shell-commands-in-linux/
निवेदन:- अगर आपके लिए (Linux Shell Command in Hindi – लिनक्स शैल कमांड) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.