hello guys, आज हम इस पोस्ट में machine control instructions in hindi (मशीन कंट्रोल इंस्ट्रक्शन) को पढेंगे तो चलिए शुरू करते है:-
- pipelining क्या है?
- instruction cycle को पढ़िए
Machine control instructions in hindi – microprocessor 8085
इस प्रकार के instructions जो है वह machine के functions (कार्यों) को control करते है जैसे:- Halt करना, interrupt करना या कुछ नही करना.
इस type के instructions प्रोसेसर में execute होने वाले विभिन्न प्रकार के operations को बदल देते हैं.
नीचे आपको Machine control instruction को दिया गया है:-
- NOP (no operation)
- HLT (halt)
- DI (disable interrupts)
- EI (enable interrupts)
- SIM (set interrupt mask)
- RIM (reset interrupt mask)
1:- NOP (no operation) :- इसका प्रयोग तब किया जाता है जब कोई operation परफॉर्म नहीं करना होता है. NOP को execute करते समय कोई भी flag प्रभावित नही होता है. इस instruction का प्रयोग troubleshooting के दौरान time delays को fill करने, या instructions को insert और delete करने के लिए किया जाता है.
2:- HLT :- microprocessor वर्तमान instruction के execution को समाप्त करता है और आगे चलने वाली execution को halt (रोक) देता है. HLT state के समय registers के content पर कोई प्रभाव नही पड़ता है.
3:- DI (disable interrupts) :- disable interrupt का प्रयोग तब किया जाता है जब code sequence के execution को interrupt नही कर सकते.
उदाहरण के लिए :- critical time delays में, इस instruction का प्रयोग शुरुआत में किया जाता है और interrupts को code के end में enable किया जाता है. TRAP को disable नही कर सकते.
4:- EI (enable interrupts) :- यह system के reset होने के बाद, या interrupt के acknowledgement के बाद flip-flop को set पर enable करने के लिए use किया जाता है. और सभी interrupts को enable करने के लिए use किया जाता है.
5:- SIM (set interrupt mask) :- sim instruction का प्रयोग विभिन्न interrupts जैसे:- RST 7.5, 6.5, 5.5 और serial data output को implement करने के लिए किया जाता है.
6:- RIM (reset interrupt mask) :- इस instruction का प्रयोग बहुत सारें कार्यों को करने के लिए किया जाता है. इसका प्रयोग interrupts 7.5, 6.5, 5.5 तथा serial data input bit के status को read करने के लिए किया जाता है.