hello दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में product life cycle in hindi (प्रोडक्ट लाइफ साइकिल क्या है?) के बारें में पढेंगे और इसकी stages को भी देखेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-
Product life cycle in hindi
Product life cycle प्रोडक्ट की stages को describe करता है. product के launch होने से लेकर उसके अंत तक की सभी stages product life cycle के अंदर आती है.
product life cycle की मुख्यतया 4 stages होती है:-
1:- introduction stage
2:- growth stage
3:- maturity stage
4:- decline stage
1:- introduction stage:- यह सबसे पहला stage है इस stage में प्रोडक्ट को launch किया जाता है. किसी भी कंपनी के लिए किसी नए product को launch करना बहुत ही expensive होता है. क्योंकि शुरुआत में market बहुत छोटी होती है जिससे sales भी बहुत कम होती है.
और दूसरी तरफ market research, product development, consumer testing, तथा marketing की cost बहुत ही ज्यादा होती है.
2:- growth stage:- यह दूसरा स्टेज है इस स्टेज में product की sales बहुत ही ज्यादा होती है और profit भी होता है.
इस stage में प्रोडक्ट का price भी बहुत कम हो जाता है प्रोडक्ट का volume बहुत अधिक होता है. इस stage में distribution का काम बढ़ जाता है और ज्यादा focus प्रोडक्ट के promotion पर दिया जाता है जिससे ज्यादा से ज्यादा profit उठाया जा सकें.
3:- maturity stage:- maturity stage में sales में थोड़ी कमी आने लग जाती है क्योंकि competition बढ़ जाता है. competition में बने रहने के लिए प्रोडक्ट के features को बढ़ाना पड़ता है.
यह संभवतः product का सबसे ज्यादा competitive समय होता है. इस stage में कंपनी को सोच समझकर marketing करनी पड़ती है.
product में जितनी भी कमियां है उन्हें दूर करना पड़ता है तथा प्रोडक्ट को और अधिक बेहतर बनाना पड़ता है. जिससे कि प्रोडक्ट का market में competition बना रहें.
4:- decline stage:– यह product का सबसे अंतिम stage होता है इस स्टेज में प्रोडक्ट की sales बहुत ही कम हो जाती है. sales में कमी होने के दो कारण हो सकते है या तो सभी customers ने product को खरीद लिया है या फिर customers किसी दूसरे प्रोडक्ट को खरीद रहें है
इस stages में कंपनी के पास निम्नलिखित options होते है:-
- product को maintain करे, उसमें नए features को डालकर नए customers को बेचें.
- product को सस्ते दाम पर बेचें.
- या फिर product को बंद कर दे.
इसे भी पढ़ें:- what is product and product development steps in hindi
निवेदन:- आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें तथा product life cycle के बारें में कोई सवाल पूछने के लिए comment करें..