हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Types of Projector in Hindi – प्रोजेक्टर के प्रकार) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Types of Projector in Hindi – प्रोजेक्टर के प्रकार
Projector के बहुत से प्रकार होते है जिनके बारें में नीचे बताया गया है:-
- CRT Projector (सीआरटी प्रोजेक्टर)
- LCD Projector (एलसीडी प्रोजेक्टर)
- DLP Projector (डीएलपी प्रोजेक्टर)
- 4K Projector (4k प्रोजेक्टर)
- Nebula Projector (नेबुला प्रोजेक्टर)
- Light Projector (लाइट प्रोजेक्टर)
1- CRT Projector (सीआरटी प्रोजेक्टर)
CRT का पूरा नाम Cathode Ray Tube (कैथोड रे ट्यूब) होता है। यह एक ऐसा प्रोजेक्टर है जो चित्रों और वीडियो को दिखाने के लिए cathode ray tube का उपयोग करता है।
आसान शब्दों में कहें तो, “CRT प्रोजेक्टर एक वीडियो प्रोजेक्टिंग डिवाइस है जो कैथोड रे ट्यूब के माध्यम से चित्रों और वीडियो को डिस्प्ले करता है।”
इस प्रोजेक्टर में एक Lens (लेंस) का इस्तेमाल किया जाता है जो चित्रों और वीडियो को किसी सतह या स्क्रीन पर बड़ा दिखाने में मदद करता है।
CRT प्रोजेक्टर 1950 में बजार में आये थे। तब ये केवल black & white चित्रों को दिखाते थे। परंतु आधुनिक CRT प्रोजेक्टर में रंगीन कलर (लाल, हरा और नीला) होते है जो रंगीन चित्र दिखाने में मदद करते है।
आज के समय में CRT प्रोजेक्टर का उपयोग बहुत कम किया जाता है क्योकि यह बहुत अधिक मात्रा में बिजली की खपत (consume) करते है। इन प्रोजेक्टर का वजन काफी ज्यादा होता है और इनका आकार भी काफी बड़ा होता है।
शुरुआती समय में इन प्रोजेक्टर को स्थापित (establish) करने में यूजर को बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता था।