Web Browser in Hindi – वेब ब्राउज़र क्या है और इसके प्रकार

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Web Browser in Hindi – वेब ब्राउज़र क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Web Browser in Hindi – वेब ब्राउज़र क्या है?

  • वेब ब्राउज़र एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल इन्टरनेट में मौजूद data और information को एक्सेस करने के लिए किया जाता है।
  • दूसरे शब्दों में कहें तो, “Web Browser एक प्रकार का सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम होता है जिसका उपयोग www (वर्ल्ड वाइड वेब) पर उपलब्ध जानकारी का पता लगाने के लिए किया जाता है।”
  • वेब ब्राउज़र के द्वारा हम किसी भी वेबसाइट को access कर सकते हैं और वेबसाइट में मौजूद जानकारी को पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
  • वर्ल्ड वाइड वेब पर जानकारी फोटो , वीडियो, एनीमेशन और text के रूप में हो सकती है.
  • इसका सबसे अच्छा उदाहरण यही है की आप इस आर्टिकल को एक वेब ब्राउज़र की मदद से ही देख पा रहे है।
  • ब्राउज़र एक प्रोग्राम की तरह होता है जो यूजर के कंप्यूटर या मोबाइल पर चलता है और यूजर के द्वारा मांगी गई जानकारी को डिस्प्ले करता है।
  • जब भी कोई यूजर किसी ब्राउज़र में कुछ इनपुट देता है तो वह ब्राउज़र वेब सर्वर से सम्पर्क करके यूजर को आउटपुट देता है। ब्राउज़र HTTP (हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल) का उपयोग करके इंटरनेट पर वेब सर्वर को request भेजता है।
  • किसी भी ब्राउज़र को काम करने के लिए स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टैबलेट जैसे devices की ज़रूरत पड़ती है। इसके अलावा एक ब्राउज़र से जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत पड़ती है।
  • आज के समय में हमारे पास कई प्रकार के वेब ब्राउज़र उपलब्ध है जैसे :- Google Chrome, Microsoft Edge, Mozilla Firefox, और Safari आदि।

Advantages of Web Browser in Hindi – वेब ब्राउज़र के फायदे

1- वेब ब्राउज़र तेज गति से load हो जाते है। इसका मतलब यह है कि हम इसमें बहुत तेजी से किसी भी वेबसाइट को open कर सकते हैं.

2- वेब ब्राउज़र का इंटरफ़ेस आसान होता है जिसके कारण यूजर आसानी से ब्राउज़र का उपयोग कर पाता है।

3- यह वर्ल्ड वाइड वेब से जानकारी का पता लगाने में मदद करता है।

4- कोई भी प्रोग्रामर अपने प्रोग्राम को वेब ब्राउज़र की मदद से test कर सकता है.

5- वेब ब्राउज़र फ्री होते है इनका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पैसे नहीं देना पड़ता।

6- वेब ब्राउज़र हमारे data को स्टोर करके रखता है जैसे- email, password आदि.

7- आजकल के ज्यादातर ब्राउज़र सुरक्षित होते हैं अर्थात् इसमें वायरस नहीं आते.

8- वेब ब्राउज़र के द्वारा हम किसी भी प्रकार की files को डाउनलोड कर सकते हैं.

इसे पढ़ें:-

  • वेब सर्वर क्या है और इसके प्रकार
  • प्रोटोकॉल क्या है और इसके प्रकार

Types of Web Browser in Hindi – वेब ब्राउज़र के प्रकार

इसके बहुत सारें प्रकार होते हैं जो कि नीचे दिए गये हैं:-

1- Opera (ओपेरा)

  • ओपेरा एक वेब ब्राउज़र है जिसका निर्माण वर्ष 1994 में Telenor कंपनी के द्वारा किया गया था।
  • इसके बाद opera को अप्रैल 2015 में ओपेरा सॉफ्टवेयर के द्वारा खरीद लिया गया था।
  • Opera को कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन के लिए डिज़ाइन किया गया था लेकिन अब यह मोबाइल फ़ोन के लिए ज्यादा लोकप्रिय है।
  • यह ब्राउज़र chromium पर आधारित है और यह blink layout engine का उपयोग करता है।

2- Apple Safari (एप्पल सफारी)

  • यह भी एक वेब ब्राउज़र है जिसका इस्तेमाल Mac और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में किया जाता है. इसके अलावा इसका इस्तेमाल iPhone, iPad, और iPod में किया जाता है.
  • सफारी ब्राउज़र का निर्माण वर्ष 2003 में Apple कंपनी के द्वारा किया गया था।
  • इसे मैकबुक, मैक कंप्यूटर, iPad और iPhone जैसे devices में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
  • Safari ब्राउज़र वेबकिट इंजन का उपयोग करता है, जिसका उपयोग font को प्रस्तुत करने, ग्राफिक्स को डिस्प्ले करने और पेज लेआउट को निर्धारित करने के लिए किया जाता है।

3- Google Chrome (गूगल क्रोम)

  • गूगल क्रोम एक ओपन सोर्स ब्राउज़र है जिसका निर्माण वर्ष 2008 में गूगल के द्वारा किया गया था।
  • यह एक लोकप्रिय ब्राउज़र है। विश्व में इस ब्राउज़र को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
  • इस ब्राउज़र को विंडोज, लिनक्स, मैक, एंड्रॉइड और IOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • यह ब्राउज़र यूजर के लिए सबसे सरल ब्राउज़र माना जाता है जो यूजर के डेटा को सुरक्षित रखता है।
  • इस ब्राउज़र का इंटरफ़ेस भी काफी आसान होता है। गूगल क्रोम लगभग 50 से भी ज्यादा भाषाओ में उपलब्ध है जिसका अर्थ यह है की यूजर अपनी इच्छा अनुसार भाषा चुन सकता है।
  • Google chrome में icognito mode होता है जिसके द्वारा आप private में किसी भी वेबसाइट को access कर सकते हैं.

4- Mozilla Firefox (मोजिल्ला फायरफॉक्स)

  • Mozilla Firefox का निर्माण Mozilla Foundation और उसकी कंपनी मोज़िल्ला कारपोरेशन के द्वारा किया गया था।
  • मोज़िल्ला ब्राउज़र को पहली बार वर्ष 2002 में लांच किया गया था।
  • जिस समय इस ब्राउज़र को लांच किया गया था उस समय इसका नाम phoenix था।
  • यह ब्राउज़र तेज गति से काम करता है और सभी प्रकार के font को सपोर्ट करता है।
  • यह ब्राउज़र chrome की तुलना में कम मात्रा में RAM का उपयोग करता है जो कंप्यूटर के लिए काफी अच्छी बात है।
  • इसका इस्तेमाल mobile phone में भी किया जा सकता है.

5- Internet Explorer (इन्टरनेट एक्सप्लोरर)

  • इस ब्राउज़र का निर्माण Microsoft Corporation के द्वारा किया गया है।
  • इस ब्राउज़र को माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ष 1995 विकसित में किया था।
  • यह ब्राउज़र विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से ही इनस्टॉल होता था जिसके कारण इसे इनस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं पड़ती थी।
  • windows 10 के आने के बाद internet explorer को बंद कर दिया गया है इसकी जगह अब ‘Microsoft Edge’ ने ले ली है.

Leave a Comment