वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर के बीच अंतर क्या है?

Hello दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर के बीच अंतर) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Difference between Web browser and Web server in Hindi – वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर के बीच अंतर

Web Browser Web Server
वेब ब्राउज़र एक ऐसा software होता है जिसका उपयोग इन्टरनेट में मौजूद वेब पेज को एक्सेस करने के लिए किया जाता है। वेब सर्वर एक सॉफ्टवेयर होता है जो कि वेब ब्राउज़र को वेब पेज serve करता है.
यह वेब सर्वर को request करता है. यह वेब ब्राउज़र की request को accept करता है.
यह HTTP request को send करता है और HTTP response को प्राप्त करता है. यह HTTP request को प्राप्त करता है और HTTP response को send करता है.
इसका कोई processing model नहीं होता है. इसके पास processing model होता है.
वेब ब्राउज़र data को cookies के रूप में स्टोर करता है. वेब सर्वर के पास data को स्टोर करने के लिए memory होती है.
इसका उदाहरण है – google chrome इसका उदाहरण है – Apache server
इसे स्थापित (establish) करने में कम समय लगता है। इसे स्थापित करने में ज्यादा समय लगता है।
यह free (मुफ्त) होता है। यह free नहीं होता इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पैसे खर्च करने पड़ते है।
वेब ब्राउज़र को हमें अपने कंप्यूटर पर install करना पड़ता है. इसे हमें अपने कंप्यूटर में install करने की जरूरत नहीं होती है. इसे दुनिया के किसी भी कोने में install किया जा सकता है.

इसे पढ़ें:-

  • वेब ब्राउज़र क्या है और इसके प्रकार
  • वेब सर्वर क्या होता है?

Reference:– https://www.geeksforgeeks.org/difference-between-web-browser-and-web-server/

Leave a Comment