हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is Hard Disk in Hindi (हार्ड डिस्क क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Hard Disk in Hindi – हार्ड डिस्क क्या है?
- हार्ड डिस्क एक डेटा स्टोरेज डिवाइस है जिसका इस्तेमाल बहुत बड़ी मात्रा में डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है.
- दूसरे शब्दों में कहें तो, “हार्ड डिस्क एक सेकेंडरी मेमोरी है जिसका उपयोग कंप्यूटर में डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है.”
- Hard Disk को Hard Disk Drive (HDD) भी कहा जाता है.
- हार्ड डिस्क एक Non-Volatile मेमोरी होती है अर्थात बिजली के चले जाने पर या कंप्यूटर के बंद होने पर भी इसमें स्टोर किया हुआ डेटा नष्ट नहीं होता.
- कंप्यूटर में Hard Disk का उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर, विडियो, ऑडियो और चित्रों आदि को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
- सरल शब्दो में कहे तो “यह एक प्रकार की मेमोरी है जिसका इस्तेमाल डेटा को हमेशा के लिए स्टोर करने के लिए किया जाता है यानी कंप्यूटर बंद होने के बाद भी इस मेमोरी में डेटा स्टोर रहेगा।“
- हार्ड डिस्क बहुत अधिक मात्रा में डेटा को स्टोर कर सकती है क्योंकि इसकी स्टोरेज क्षमता अधिक होती है। यह 256 GB से लेकर 1 TB तक डेटा को स्टोर कर सकती है.
- हार्ड डिस्क को कंप्यूटर के अंदर स्थापित (establish) किया जाता है, यह कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर स्थित होती है।
- हार्ड डिस्क के पीछे एक सर्किट बोर्ड मौजूद होता है जो इसे कंप्यूटर के साथ कम्युनिकेशन करने में मदद करता है।
- हार्ड डिस्क एल्यूमीनियम और कांच से बनी होती है जिसके ऊपर चुम्बकीय पदार्थ की परत चढ़ी होती है।
- अन्य मेमोरी की तुलना में हार्ड डिस्क सस्ती होती है जो मार्किट में आसानी से मिल जाती है।
- Hard Disk का अविष्कार 13 सितम्बर 1956 को IBM की एक टीम के द्वारा किया गया था.
Types of Hard Disk in Hindi – हार्ड डिस्क के प्रकार
हार्ड डिस्क के मुख्य रूप से पांच प्रकार होते है जिनके बारे में नीचे बताया गया है:-
- SATA
- PATA
- NVMe
- SCSI
- SSD
1- SATA
SATA का पूरा नाम serial advanced technology attachment (सीरियल एडवांस टेक्नोलॉजी अटैचमेंट) होता है. इसका इस्तेमाल आधुनिक समय के सभी कंप्यूटरों में किया जाता है. डेस्कटॉप में 3.5 इंच के SATA का इस्तेमाल किया जाता है और लैपटॉप में 2.7 इंच के SATA का इस्तेमाल किया जाता है.
SATA के डेटा को ट्रान्सफर करने की गति बहुत अधिक होती है. इसकी गति 150 mbps से 600 mbps तक होती है.
SATA एक प्रकार की हार्ड डिस्क है जिसे Serial ATA के नाम से भी जाना जाता है।
पुराने समय के कंप्यूटरों में PATA का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन आज के समय में SATA का इस्तेमाल PATA की जगह पर किया जाता है।
इसका आविष्कार वर्ष 2000 में में किया गया था।
2- PATA
इसका पूरा नाम Parallel Advanced Technology Attachment (पैरेलल एडवांस टेक्नोलॉजी अटैचमेंट) है। PATA को Parallel ATA के नाम से भी जाना जाता है।
PATA का अविष्कार 1986 में किया गया था. इसकी डेटा को ट्रान्सफर करने की गति 133 mbps है.
PATA की डेटा को ट्रांसफर करने की स्पीड कम होती है जिसकी वजह से आज के समय में इसका इस्तेमाल बहुत कम मात्रा में किया जाता है।
3- NVMe
NVMe का पूरा नाम Non-Volatile Memory Express (नॉन-वोलेटाइल मैमोरी एक्सप्रेस) है.
NVMe एक प्रकार की हार्ड डिस्क है जिसका उपयोग डेटा ट्रान्सफर की स्पीड को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसका अविष्कार 2013 में किया गया था।
यह अन्य हार्ड डिस्क की तुलना में कम बिजली की खपत करता है जिसकी वजह से यह जल्दी गर्म नहीं होता है। इसकी performance काफी अच्छी होती है जिसके कारण यूजर को ज्यादा समस्याओ का सामना नहीं करना पड़ता।
4- SCSI
SCSI का पूरा नाम Small Computer System Interface (स्माल कंप्यूटर सिस्टम इंटरफ़ेस) है। यह एक प्रकार की हार्ड डिस्क है जिसका इस्तेमाल छोटे आकार वाले कंप्यूटरों में किया जाता है.
SCSI की स्पीड PATA और SATA की तुलना में बहुत अधिक तेज़ होती है. इसकी डेटा ट्रान्सफर स्पीड 640 mbps तक होती है.
5- SSD
SSD का पूरा नाम Solid State Drive (सॉलिड स्टेट ड्राइव) होता है। यह एक प्रकार का सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल बड़ी मात्रा में डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
SSD की स्पीड दूसरे ड्राइव के मुकाबले बहुत अधिक होती है इसलिए इसका इस्तेमाल बहुत अधिक किया जाता है.
SSD में फ़्लैश मेमोरी का उपयोग किया जाता है जिसके कारण इसकी स्पीड बहुत अधिक तेज़ होती है।
इसका एक नुकसान यह है कि यह अन्य ड्राइव की तुलना में महंगी होती है.
Features of Hard Disk in Hindi – हार्ड डिस्क की विशेषताएं
इसकी निम्नलिखित विशेषताएं होती है:-
1- Non-volatile (नॉन-वोलेटाइल)
हार्ड डिस्क एक non-volatile मेमोरी है इसलिए इसमें डेटा को हमेशा के लिए स्टोर किया जा सकता है। यदि कप्यूटर बंद हो जाए या बिजली जाए तब भी हार्ड डिस्क में डेटा हमेशा के लिए स्टोर रहेगा।
2- High Capacity (उच्च क्षमता)
हार्ड डिस्क एक ऐसी मेमोरी है जो बड़ी मात्रा में डेटा को स्टोर करने में सक्षम होती है। यह वीडियो, फोटो और ऑडियो रिकॉर्डिंग जैसी बड़ी फाइलों को स्टोर करती है।
3- Slow Speed (धीमी गति)
हार्ड डिस्क RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) की तुलना में थोड़ी धीमी होती है। अर्थात् यह RAM की तुलना में धीमी गति से डेटा को एक्सेस करती है।
4- Mechanical Part (मैकेनिकल भाग)
हार्ड डिस्क में जो मैकेनिकल पार्ट्स होते है वो जल्दी खराब नहीं होते है।
5- Circuit Board (सर्किट बोर्ड)
हार्ड डिस्क के पीछे एक सर्किट बोर्ड होता है जो हार्ड डिस्क को कंप्यूटर और अन्य डिवाइसों के साथ संचार (communicate) करने में मदद करता है।