what is ISA bus in hindi?

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि what is ISA bus in hindi (आईएसए बस क्या है?) तथा इसकी history क्या है तथा इसका architecture क्या है तो चलिए शुरू करते है:-

Table of Contents

ISA bus क्या है?

ISA का full form है- Industry standard architecture. (इंडस्ट्री स्टैण्डर्ड आर्किटेक्चर). यह एक कंप्यूटर बस होती है जिसके द्वारा कंप्यूटर के motherboard के साथ अतिरिक्त expansion cards को connect किया जा सकता है. इसे PC/AT-bus भी कहते है.

इसे IBM में Mark Dean नामक वैज्ञानिक ने 1981 में develop किया था. इसे IBM के intel 8088 microprocessor के लिए विकसित किया गया था.

सबसे पहले जब ISA बस बनायीं गयी थी तब यह एक 8-bit कंप्यूटर बस थी. जिसे 1984 में 16-bit के रूप में बनाया गया. 16-bit ISA बस का प्रयोग 32-bit processors के साथ भी किया गया. परन्तु यह successful नहीं हो सका.

1990 में, PCI local bus ने ISA को replace कर दिया और इसके बदले PCI bus का प्रयोग किया जाने लगा. आजकल सभी कंप्यूटरों में PCI, AGP तथा अन्य slots का प्रयोग किया जाता है.

इसे पढ़ें- PCI bus क्या है?

1993 में, intel तथा microsoft ने ISA का नया version प्रस्तावित किया जिसका नाम plug and play (PnP) ISA था. PnP ISA bus के द्वारा कंप्यूटर अपने आप ही ISA peripherals (जैसे:- modem, या sound cards) को detect करता है तथा setup करता है.

 

ISA bus architecture in hindi

ISA bus architecture कंप्यूटर के आधार (base) की तरह है. 8-bit ISA bus का प्रयोग single user system में 80386 तथा 80486 processors के साथ किया जाता है. इसमें 24 address lines तथा 16 data lines होती है. यह 8 MHz पर ऑपरेट होता है. तथा इसको डाटा ट्रान्सफर के 2 से 8 clock cycles की जरुरत होती है.

बहुत सारी peripherals जैसे- disk controller, प्रिंटर, तथा स्कैनर को ISA bus के साथ connect किया जा सकता है.

  • ROM क्या है तथा इसके प्रकार क्या है?

निवेदन:- अगर आपके लिए यह पोस्ट थोड़ी सी भी मददगार साबित हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें. तथा अपने सवाल कमेंट करके पूछिए.

Leave a Comment