what is MCA (micro channel architecture) bus in hindi?

आज हम इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि what is MCA bus in hindi (एमसीए बस क्या है?) तथा इसके features क्या है? तो चलिए शुरू करते है?

Table of Contents

MCA bus क्या है?

MCA का फुल फॉर्म micro channel architecture है. MCA bus एक expansion bus है जिसका प्रयोग कंप्यूटर में किया जाता है. इसे IBM ने 1987 में विकसित किया था. MCA bus को micro channel bus भी कहते है यह एक 16 bit या 32 bit parallel कंप्यूटर bus थी. इसका प्रयोग 1990 तक PS/2 तथा अन्य computers में किया जाता था.

इसे ISA bus के साथ competition के लिए विकसित किया गया था. MCA में ISA से ज्यादा features थे.

  • PCI bus क्या है?
  • ISA bus क्या है?

MCA bus का pin connection अन्य buses की तुलना में छोटा था जिसकी वजह से यह अन्य buses को support नहीं करता था.

M.C.A bus एक proprietary bus थी. अर्थात् इसे बनाने के लिए manufactures को IBM पैसे देने होते थे. जिसके कारण MCA का प्रयोग बहुत ही कम हो गया था. और 1990 तक आते आते इसका प्रयोग बिलकुल बंद हो गया था.

MCA बस में aribitration bus, address bus, data bus, support signals, तथा interrupt signals के समूह को सम्मिलित किया गया था. तथा इसमें I/O devices तथा मैमोरी के मध्य डेटा ट्रान्सफर asynchronous तथा synchronous transmission के द्वारा होता था.

 

features of MCA bus in hindi

इसके गुण निम्नलिखित है;-

1:- 64 kb address space में यह 8, 16, 24, या 32 bits का I/O डेटा ट्रान्सफर कर सकता था.

2:- 16 mb address space में यह 8, 10, 24 या 32 bits का memory डेटा ट्रान्सफर कर सकता था,

3:- यह DMA (direct memory access) को support करता था.

4:- इसमें विकल्प के रूप में एक matched-memory extension होता था.

5:- इसमें विकल्प के रूप में एक video extension भी होता था.

6:- यह audio signal transfer को सपोर्ट करता था.

7:- यह synchronous तथा asynchronous दोनों प्रकार के डेटा ट्रांसमिशन को सपोर्ट करता था.

निवेदन:- अगर आपके लिए यह पोस्ट helpful रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.

Leave a Comment